Site icon Yuva Haryana News

कतर में मौत की सजा पाए 8 भारतीयों के लिए 18 दिसंबर का दिन क्यों है अहम?

कतर में जासूसी के कथित आरोप में मौत की सजा पाए 8 भारतीयों के लिए 18 दिसंबर का दिन काफी अहम है। दरअसल, कतर का राष्ट्रीय दिवस 18 दिसंबर को मनाया जाता है और इस दिन कतर के अमीर कैदियों की सजा माफ करते हैं। ऐसे में इन आठों भारतीयों की उम्मीद इसी 18 दिसंबर टिकी हैं।

कतर की अदालत ने 25 मार्च, 2023 को इन आठ भारतीयों को मौत की सजा सुनाई थी। इन सभी भारतीयों पर आरोप है कि वे इजरायल के लिए जासूसी कर रहे थे। हालांकि, इन आरोपों को इन भारतीयों ने खारिज किया है।

भारत सरकार ने इन आठ भारतीयों को बचाने के लिए कतर सरकार से बातचीत की है। भारत सरकार ने कतर सरकार से इन भारतीयों की सजा माफ करने की मांग की है।

18 दिसंबर को कतर के अमीर की तरफ से कैदियों की सजा माफ करने की घोषणा की जाती है। ऐसे में इन आठ भारतीयों को उम्मीद है कि उन्हें इस दिन सजा माफ कर दी जाएगी।

Exit mobile version