Site icon Yuva Haryana News

WhatsApp ने भारत में शुरू की हेल्पलाइन सेवा, गलत मैसेज की कर सकेंगे शिकायत

मेटा-स्वामित्व वाले WhatsApp ने भारत में हेल्पलाइन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। WhatsApp ने कहा है कि इन हेल्पलाइन के माध्यम से गलत सूचना, AI-जनित फर्जी कंटेंट और डीपफेक की शिकायत की जा सकेगी।

Meta और मिसइंफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) ने कहा है कि WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द ही हेल्पलाइन डेस्क शुरू की जाएगी, जहां यूजर्स फर्जी सूचनाओं को लेकर शिकायत कर सकेंगे।

यह कदम भारत में होने वाले चुनावों में फर्जी और AI-जनित कंटेंट को रोकने के लिए उठाया गया है। कुछ दिन पहले ही, भारत समेत दुनिया के कई देशों में इस साल होने वाले चुनावों में फर्जी और AI से तैयार कंटेंट को रोकने के लिए Google, Amazon, Microsoft और Meta जैसी करीब 20 टेक कंपनियों ने हाथ मिलाए थे।

MCA टेक इंडस्ट्री के पार्टनर की साझेदारी में गलत सूचना को रोकने के लिए काम करती है। Deepfakes इस वक्त बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है। डीपफेक फोटो या वीडियो किसी भी फॉर्मेट में हो सकता है और आजकल इतने सटीक हो रहे हैं कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो गया है।

डीपफेक से लड़ने के लिए MCA एक सेंट्रल डीपफेक एनालिसिस यूनिट भी बना रहा है जो डीपफेक कंटेंट की पहचान करेगा।

WhatsApp हेल्पलाइन सेवा के बारे में:

Exit mobile version