Haryana : हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल पर इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट ने निशाना साधा है। बता दें कि मनोहर ने साल 2016 में अपनी सरकार में गीता-बबीता और विनेश फोगाट के पैतृक गांव बलाली में एयर कंडिशन्ड कुश्ती हॉल निर्माण करवाने की घोषणा की थी, लेकिन 7 साल के बाद भी कुश्ती हाल का निर्माण पूरा नहीं हो सका।

Haryana

अब इस अधूरे कुश्ती हॉल को लेकर इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट ने मनोहर सरकार के इस झूठे वादे को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा है। इस मामले में विनेश ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अधूरे बने कुश्ती हॉल की फोटो शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।

लिखा कि सात साल हो गए और खेल विभाग ने यहां कुश्ती हॉल तो तैयार करा दिया, लेकिन अब तक यहां बिजली-पानी की सुविधा नहीं है।

बता दें कि विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 2016 में हरियाणा सरकार द्वारा इसकी घोषणा के बावजूद, काम 2024 तक भी पूरा नहीं हुआ। बिजली कनेक्शन और पानी की असुविधा के कारण, यह वातानुकूलित कुश्ती हॉल एक सफेद हाथी की तरह है जो दिखता है बाहर से कुछ और अंदर से कुछ और।’