Scindia’s Mother Passes Away: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ महीनों से बीमार थीं। उन्हें दिल्ली AIIMS में वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
बता दें कि साल 1966 में ग्वालियर के महाराजा यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया से नेपाल के शाही घराने की राजकुमारी माधवी का विवाह हुआ था।
विदित हो कि 30 सितंबर 2001 को मैनपुरी (यूपी) के नजदीक तत्कालीन कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया की विमान हादसे में मृत्यु हो गई थी।