Yuva Haryana News

Haryana News : हरियाणा में दर्दनाक हादसा ! खाई में गिरी बेकाबू कार, तीन की मौत

Haryana News : हरियाणा के हिसार से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां के बास क्षेत्र में अनियंत्रित होकर कार अचानक खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसा गांव मुंढाल के पास हुआ है।

तीनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर संदीप गांव भैणी महाराज पुर निवासी संदीप व पलवल निवासी अनील को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Haryana News

वही गांव भैणी महाराज निवासी तेसी को गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया। तेसी को हिसार ले जाते समय दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन नागरिक अस्पताल में पहुंच गए। जहां पर परिवार में मातम छा गया।

मृतक के शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version