Site icon Yuva Haryana News

Haryana : हरियाणा में बड़ा हादसा ! सीवर में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा

Haryana

Haryana : हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-37 थाना क्षेत्र से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां के सीही गांव में सीवर लाइन का ढक्कन खुला होने के कारण उसमे दो साल का बच्चा खेलते-खेलते गिर गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

फिलहाल परिजनों द्वारा पुलिस थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है। हालांकि परिवार के लोगों ने कहा है कि सीवर का ढक्कन खुला होने की वजह से यह हादसा हुआ। अगर ढक्कन बंद रहता तो बच्चा उसमें नहीं गिरता।

जीएमडीए के अधिकारी इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नेपाली मूल के भगत सिंह सीही गांव में कई सालों से अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।

इनकी गांव के बाहर ही चाय की दुकान है। बुधवार शाम सात बजे इनका दो वर्षीय बेटा प्रदीप दुकान के पास ही खेल रहा था। खेलते खेलते वह मेन लाइन सीवर के खुले होल के पास जा पहुंचा।

ढक्कन ना होने की वजह से बच्चा इसमें गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सेक्टर-37 और खेड़कीदौला पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बच्चे के शव को निकाला गया।

हालांकि, अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। सेक्टर-37 थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायत आने के बाद संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version