Haryana News : हरियाणा के पानीपत जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मछरोली गांव के नजदीक नेशनल हाईवे 44 पर रिपेयरिंग वर्क कर रहे दो मजदूरों को पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी।
दोनों घायलों को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनमें से गोविंद नाम के एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक का अभी चल रहा है।
मृतक गोविंद के परिजनों ने बताया कि उनको फिलहाल फोन से इस पूरे मामले की सूचना मिली है । वही गोविंद काफी समय से नेशनल हाईवे 44 पर मजदूरी का कार्य कर रहा था।
उनका कहना है कि गोविंद बिहार के सुपौल जिले का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया।