Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा रोडवेज विभाग की AC बसों में सफर करना हुआ महंगा ! किराये में किया बड़ा बदलाव ! अब से इनको नहीं मिलेगी छुट

Haryana

Haryana : हरियाणा रोडवेज विभाग की AC बसों में यात्रा करना अब यात्रियों के लिए महंगा साबित होगा। विभाग द्वारा AC बसों के किराये में मुख्यालय स्तर कुछ बदलाव किए हैं। बता दें कि जहां पहले इन AC बसों में 3-12 साल तक के बच्चों का आधा टिकट लगती था, लेकिन अब तीन साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों का पूरा टिकट देना होगा। इसके साथ ही 60 साल से ऊपर के बुजुर्गाें का टिकट भी पूरा लगेगा।

इसे लेकर हरियाणा रोडवेज विभाग ने अंबाला डिपो के महाप्रबंधक को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा, रोडवेज कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी व अन्य विभाग के कर्मचारी को यात्रा के दौरान टिकट लेनी होगी।

दो अप्रैल को जारी किए निर्देश

अंबाला डिपो की ओर से 10 AC बसों का संचालन किया जा रहा है। नए आदेश दो अप्रैल से लागू कर दिए हैं। बसों में यात्रा के लिए जो आरक्षण दिया है उसमें पत्रकार, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति और पूर्व विधायक को शामिल हैं।

इसमें मान्यता प्राप्त पत्रकार और उसके सहायक को दो सीट और चार हजार किलोमीटर का सफर, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति को 75 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

इसमें प्रभावित व्यक्ति विदुर या विधवा होने की स्थिति में हो, उनके साथ एक सहायक को भी मुफ्त सुविधा होगी। इसी तरह से पूर्व विधायक के 60 साल या उससे अधिक उम्र होने पर तथा उनके साथ एक सहायक भी यात्रा कर सकेगा।

Exit mobile version