Site icon Yuva Haryana News

Haryana : हरियाणा के JBT टीचर्स के लिए बुरी खबर ! जॉइनिंग को लेकर खड़ा हुआ संकट; जानें क्या है वजह

Haryana

Haryana : हरियाणा के JBT शिक्षकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग द्वारा टीचर्स के जारी ट्रांसफर ऑर्डर रद्द कर दिए गए हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए लगी आचार संहिता के कारण विभाग ने यह फैसला लिया गया है। इस वजह JBT टीचर्स ट्रांसफर किए जाने के बाद भी ड्यूटी जॉइन नहीं कर पाए हैं।

हाल ही में जारी किए गए उनके पोस्टिंग आदेश कथित तौर पर चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर रोक दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक स्टेट लेवल पर हुए ट्रांसफर में लगभग 9,200 जेबीटी टीचरों को ट्रांसफर किया गया था।

इस साल हुई ट्रांसफर प्रक्रिया के तहत टीचर्स का ट्रांसफर दूसरे जिलों में कर दिया गया था। हालांकि कार्यमुक्त करने या शामिल होने के आदेश 16 मार्च को जारी किए गए थे, जब चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की घोषणा की गई थी। इससे टीचर्स की जॉइनिंग को लेकर संकट खड़ा हो गया है।

Exit mobile version