हरियाणा में जनवरी के शुरू होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीत लहर और अत्यधिक कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस सप्ताह में केवल एक ही दिन धूप निकली थी। इसके बाद से लगातार मौसम ठंडा है। अत्यधिक कोहरे के कारण सुन्न कर देने वाली ठंड ने सबको बेहाल कर दिया है।

ठंड के कारण अस्पतालों की ओपीडी में भी इजाफा हुआ है। कोहरे के कारण 15 से ज्यादा रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। रविवार को भी अमृतसर से पुरानी दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 22488 और कटरा से नई दिल्ली जाने वाली 22478 वंदे भारत एक्सप्रेस 10 से 15 मिनट की देरी से तो लंबी दूरी की 15 ट्रेनों घंटों देरी की वजह से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन लेट होने से लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में परेशानी हो रही है।

रविवार को भी दिनभर शीतलहर के साथ कंपकंपा देने वाली ठंड रही

रविवार को भी दिनभर शीतलहर के साथ कंपकंपा देने वाली ठंड रही। इस वजह से बाजार और मोहल्ले सुनसान रहे। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। यही नहीं ज्यादा ठंड पड़ने से रात का तापमान भी पिछले सात दिनों से 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही चल रहा है और दिन का तापमान भी धूप न निकलने की वजह से 15.8 डिग्री से ऊपर नहीं पहुंचा है।

नौ जनवरी को कई जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, नौ जनवरी को कई जिलों में बारिश की संभावना है। इसके बाद से मौसम में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। हालांकि, ठंड अभी भी जारी रहने की संभावना है।