Haryana News: हरियाणा में बहादुरगढ़ के गांव मांडौठी में मोटरसाइकिल और पिकअप की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है। चारों गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के छात्र हैं। बताया जा रहा है कि मृतक अजीत और सुजीत सगे भाई थे।
दोनों भाई मूलरूप से बिहार के रहने वाले थे। वह दोनों माता-पिता के साथ कई सालों से मांडौठी गांव में ही रह रहे थे। मृतक अजीत और सुजीत के माता-पिता बिहार गए हुए थे। तीसरा मृतक कपिल मांडौठी में मामा के घर रहता था।
वहीं घायल मोहित का निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। मृतक अजीत का कल जन्मदिन था। मृतकों में दो छात्र बाहरवीं और एक ग्यारवीं कक्षा का छात्र था।
अजीत और कपिल को आज हिंदी विषय का पेपर देना था। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।