Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा में दर्दनाक हादसा, दो की मौत

Haryana News

Haryana News: हरियाणा के झज्जर-रोहतक नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के गांव डीघल टोल टैक्स के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली डिवाइडर से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।

वहीं इनके साथ तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव बहराना निवासी अमित, सुरेश, प्रवेश गांव बालंद से ट्रैक्टर-ट्र्राली में रेत भरकर अपने गांव बहराना जा रहे थे। जब वह गांव डीघल टोल टैक्स से निकले तो अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। संंतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर डिवाइडर से टकरा गया। ट्रैक्टर के डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रैक्टर पर सवार अमित व सुरेश सड़क पर जा गिरे।

अमित व सुरेश की मौके पर मौत हो गई। प्रवेश गंभीर रूप से घायल हो गया। डीघल चौकी प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि डीघल टोल टैक्स के नजदीक ट्रैक्टर-ट्राली का संतुलन बिगडऩे से डिवाइडर से टकराने की सूचना मिली थी।

हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है।

Exit mobile version