Site icon Yuva Haryana News

Haryana Toll Tax Hike: हरियाणा में 1 अप्रैल से टोल प्लाजा के बढ़ेंगे रेट ! जानें टोल दरों में कितनी हुई बढ़ोतरी

Haryana Toll Tax Hike

Haryana Toll Tax Hike: देश के वाहन चालकों को एक बार फिर से महंगे टोल की मार झेलनी पड़ेगी। जिसका सीधा असर वाहन चालकों की जेब पर पड़ने वाला है। बता दें कि सरकार एक अप्रैल से नेशनल हाइवे के सभी टोल के रेट में बढ़ोतरी करने जा रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को केंद्र ने मंजूरी दे दी है।

हरियाणा के इन टोल दरों में 5 से 25 रुपए तक की बढ़ोतरी

बता दें कि हरियाणा में कई हाईवे, एक्सप्रेस-वे, KMP, नारनौल-चंडीगढ़ एक्सप्रेस-वे, खेड़की दौला टोल प्लाजा, दिल्ली-पटियाला राजमार्ग पर खटकड़ टोल प्लाजा, जींद-गोहाना-सोनीपत राजमार्ग पर लूदाना टोल प्लाजा, गुड़गांव-सोहना राजमार्ग पर घामड़ोज टोल प्लाजा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हिलालपुर टोल प्लाजा, हिसार-चंडीगढ़ राजमार्ग-152 सहित सभी हाईवे पर टोल दरों में 5 से 25 रुपए तक की बढ़ोतरी की जाएगी।

सैनीमाजरा टोल प्लाजा, घरौंडा टोल प्लाजा, घग्गर टोल प्लाजा, मकड़ौली टोल प्लाजा, डाहर टोल प्लाजा, तामशाबाद टोल प्लाजा, पानीपत टोल प्लाजा, डीघल टोल प्लाजा, सोनीपत में झरोठी टोल प्लाजा और नारनौल में सिरोही टोल प्लाजा पर व्यक्तिगत वाहनों के लिए 5-10 की वृद्धि होगी।

1 अप्रैल से नए रेट लागू

बता दें कि हर साल टोल के 1 अप्रैल से नए रेट लागू किए जाते हैं। वही नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स में NHAI की ओर से 2 से 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी। टोल के 20 किमी दायरे के वाहन धारक 330 के बजाय 340 रुपए का मंथली पास बनवा सकेंगे। करनाल में बसताड़ा, पानीपत शहर और डाहर टोल, जींद में खटकड़, बद्दोवाल और लुदाना टोल पर टैक्स बढ़ेगा।

Exit mobile version