Yuva Haryana News

हरियाणा के इस गांव में दिखा बाघ ! लोगों में फैली दहशत; वन विभाग ने भेजी टीमें

हरियाणा के रेवाड़ी में शुक्रवार सुबह के समय एक बाघ देखा गया। यहां के भटसाना गांव में बाघ को खेतों में घूमता देख लोगों में दहशत फैल गई। दरअसल, राजस्थान वन विभाग की ट्रैकिंग में बाघ की लोकेशन भटसाना में भी मिली है। जानकारी के मुताबिक बाघ को रेस्क्यू करने के लिए फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ की टीमें पहुंच गई।

यह इलाका राजस्थान की सीमा से सटा हुआ है। वन विभाग के अलावा वन्य जीव की टीम को मौके पर भेजा गया है। बाघ को रेस्क्यू करने के लिए टीमों ने अभियान भी शुरू कर दिया है। बाघ ने राजस्थान में एक शख्स पर हमला कर दिया है। एंट्री के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

haryana news

बता दें कि वीरवार को दोपहर बाद बाघ ने राजस्थान के भिवाड़ी शहर के पास खुशखेड़ा गांव में खेतों में काम कर रहे 75 वर्षीय रघुवीर पर हमला कर घायल कर दिया था। ट्रैकिंग टीम ने बाघ के हमले की पुष्टि की है। इसके बाद बाघ हरियाणा की सीमा की ओर चला गया। इसकी सूचना मिलते ही किशनगढ़ बास रेंजर ललित कुमार ने इसकी सूचना रेवाडी वन विभाग को दी।

रात करीब 11 बजे किशनगढ़ रेंज के आरओ ललित कुमार ने गांव भटसाना में बाघ के घुसने की सूचना दी। वन विमान की टीमें निकल चुकी हैं। जल्द ही बाघ को रेस्क्यू कर लिया जाएगा।

Exit mobile version