Site icon Yuva Haryana News

Sudarshan Setu: ये रहा देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’, जानिए इसकी खासियत

Sudarshan Setu

Sudarshan Setu Dwarka : प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुजरात के द्वारका में ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया। ये देश का सबसे लंबा केबल ब्रिज है। ओखा-बेट सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण का पीएम का विजन है और इसे द्वारकाधीश मंदिर के श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों के लिए आरामदायक बनाने का उद्देश्य है। यह पुल पहुंचाने के लिए पानी के माध्यम से पांच घंटे का सफर को तीन घंटे में कम करेगा।

यह केबल ब्रिज ओखा को समुद्र के बीच बसे बेट द्वारका (Beyt Dwarka) से जोड़ता है। अगर इसकी लंबाई पर गौर करें तो यह करीब 2.32 किलोमीटर लंबा है। बता दें कि इस पुल के निर्माण को साल 2016 में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मंजूरी मिली थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सात अक्तूबर, 2017 को ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाले पुल की आधारशिला रखी थी। पहले इसकी अनुमानित लागत 962 करोड़ रुपये थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ा दिया गया। आइये जानते हैं कि गुजरात के द्वारका में बने इस ब्रिज की क्या कुछ खासियतें हैं।

‘सुदर्शन सेतु’ के बारे में खास बातें

Exit mobile version