Site icon Yuva Haryana News

यह सरकारी एप है बड़े काम का, बंद हो जाएंगे अनजान नंबर से आने वाले कॉल्स

अधिकतर लोगों ने अपने फोन नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब (DND) ऑन किया हुआ है, लेकिन फिर भी अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स बंद नहीं हो रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्रत्येक मोबाइल यूजर के पास हर रोज कम से कम 6 अनजान नंबरों से कॉल आती हैं।

इस समस्या को दूर करने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने DND एप पेश किया है, लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। इस एप की मदद से आप अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं।

DND के नए वर्जन में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं?

कुछ दिन पहले ही ट्राई ने कहा था कि DND एप की खामियों को सुधारने के लिए काफी काम किया गया है। डीएनडी एप्स में पहले कई सारे बग थे, जिन्हें अब दूर कर दिया गया है। अब इस एप में बग नहीं हैं और इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

TRAI DND एप का इस्तेमाल कैसे करें?

Exit mobile version