Nafe Singh Rathi Murder Case: गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने करवाई थी पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या !
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में कुख्यात गैंगेस्टर कपिल सांगवान ने ली जिम्मेदारी।
दिल्ली पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट का मेहमान है कुख्यात कपिल सांगवान उर्फ नंदू।
दिल्ली पुलिस को कई साल से है कपिल सांगवान की तलाश, 2 लाख से अधिक का ईनाम घोषित है नंदू के सिर।
सूत्रों के मुताबिक इंग्लैंड में बैठकर अपना गिरोह चला रहा है कपिल सांगवान।
दिन दहाड़े कत्ल करवाने, एक्सटोर्शन, कातिलाना हमलों के लिए बदनाम है कपिल सांगवान ग्रुप।
कपिल सांगवान उर्फ नंदू और कुख्यात मंजीत माहल गिरोह में है बरसों पुरानी रंजिश।
वायरल पोस्ट में कपिल सांगवान ने ली है नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी।
कुख्यात गैंगस्टर मंजीत माहल के साथ राठी की गहरी दोस्ती बताई हत्या की वजह।
नफे सिंह राठी और मंजीत माहल का फोटो भी किया गया है साथ में पोस्ट।
सूत्रों के मुताबिक झज्जर पुलिस और हरियाणा STF की जांच भी कर रही है इसी तरफ इशारा।
हालांकि, एसपी झज्जर डॉ. अर्पित जैन बोले, इस पोस्ट को लेकर अभी सही से कुछ नहीं कह सकते।
ये सही है या गलत इसके बारे में फेसबुक से डिटेल लेनी पड़ेगी – एसपी डॉ अर्पित जैन।
एसपी झज्जर बोले, हमारी टीमें लगी हुई हैं जल्द खुलासा करेंगे। (Nafe Singh Rathi Murder Case )