Naveen Jindal : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने BJP की सदस्यता ग्रहण कर ली। बता दें कि नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से BJP की सीट पर चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस नेता ने जिंदल पर कसा तंज
भाजपा द्वारा जारी लोकसभा उम्मेदारों की पांचवी लिस्ट में उन्हें कुरुक्षेत्र से नविन जिंदल को प्रत्याशी बनाया गया है। नवीन जिंदल के कांग्रेस छोड़ने और भाजपा ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जिंदल पर तंज कसा है।
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “इस्तीफ़ा तो देना ही पड़ेगा क्योंकि बहुत बड़े साइज़ की वाशिंग मशीन की ज़रूरत थी। कांग्रेस के सत्ता में बाहर होने के बाद उन्होंने पिछले दस सालों में पार्टी के लिए किया ही क्या है?”
इस्तीफ़ा तो देना ही पड़ेगा क्योंकि बहुत बड़े साइज़ की वाशिंग मशीन की ज़रूरत थी। कांग्रेस के सत्ता में बाहर होने के बाद उन्होंने पिछले दस सालों में पार्टी के लिए किया ही क्या है?https://t.co/J8wFNWBlVE pic.twitter.com/ppBR5NJhi3
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 24, 2024