Haryana News : हरियाणा से सोनीपत, झज्जर व चरखी दादरी के तीन पहलवान टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत विदेश में अभ्यास करने जाएंगे। फ्री स्टाइल कैटेगरी में सोनीपत के गांव पुगथला के नवीन, झज्जर के गांव छारा के दीपक पूनिया और चरखी दादरी के इमलोटा के सुजीत रूस में प्रैक्टिस करेंगे।
बता दें कि तीनों पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए अनुरोध किया था। पहलवानों के प्रशिक्षण का पूरा खर्च खेल मंत्रालय उठाएगा। पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर व एशियन चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (MYAS) और मिशन ओलंपिक सेल (MOC) ने लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत तीन पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की अनुमति दी है।
जानकारी के मुताबिक ओलंपियन फ्री स्टाइल वर्ग के पहलवान दीपक पूनिया (86 किलो) रूस में प्रशिक्षण के लिए जाएंगे। उनके साथ उनके प्रशिक्षक कमल मालीकोव और फिजियोथेरेपिस्ट भी जाएंगे।
इसका पूरा खर्च टॉप्स के तहत उठाया जाएगा। इसके साथ ही फ्री स्टाइल वर्ग में चरखी दादरी के गांव इमलोटा के पहलवान सुजीत (65 किलो) और सोनीपत के गांव पुगथला के पहलवान नवीन (65 किलो) भी रूस में अभ्यास करेंगे।
विदेश में कर सकेंगे बेहतर अभ्यास
कुश्ती में विवाद के बाद से पहलवानों का राष्ट्रीय शिविर नहीं लग पा रहा है। ऐसे में तीनों पहलवान विदेश में अभ्यास कर बेहतर तैयारी कर सकेंगे। ओलंपियन दीपक पूनिया, नवीन व सुजीत देश के नामचीन पहलवानों में शामिल हैं। इनसे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।