Site icon Yuva Haryana News

राठी हत्याकांड का क्राइम सीन किया रीक्रिएट, SIT सहित ये सात टीमें जांच में जुटी, जल्द हो सकता है खुलासा

Nafe Singh Rathee Murder Case

Nafe Singh Rathee Murder Case : INLD के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड मामले में पुलिस टीमें जांच जुटाने में लगी हुई हैं। वहीं राज्य सरकार ने मामल की जांच सीबीआइ को भी सौंप दी है। अब पुलिस की सात टीमें व एक एसआइटी इसमें जांच में जुटी हैं।

घटनास्थल पर क्राइम सीन किया रीक्रिएट

बता दें कि वारदात हुए 48 घंटे से ज्यादा वक्त बीत चुका है, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी। लेकिन झज्जर पुलिस का दावा है कि इस मामले के लिए जांच टीमें गहराई तक जा चुकी हैं। जल्द ही पूरे मामले का राजफाश हो सकता है। मंगलवार को इस मामले में फोरेंसिक टीम ने गोलियों से छलनी उनकी गाड़ी के साथ घटनास्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएट कर जांच की।

इस बीच कांट्रैक्ट किलिंग के शक में दिल्ली से तार जुड़ने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम भी बहादुरगढ़ पहुंची और इनपुट जुटाया। इस मामले में अब विदेश में बैठे दिल्ली के गैंगस्टर कपिल उर्फ नंदू के नाम की चर्चा है।

इधर, नफे सिंह के परिवार ने एफआईआर से अलग अब तीन और लोगों पर साजिश में शामिल होने का शक जताते हुए उनके नाम पुलिस को दिए हैं। इस पर जांच होगी। इस बीच पुलिस ने नफे सिंह के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है। हमले में घायल चालक राकेश उर्फ संजय और सुरक्षाकर्मी संजीत का कड़ी सुरक्षा के बीच इलाज चल रहा है।

दिल्ली पुलिस को इन दो पर शक

दिल्ली पुलिस की अधिकतर टीमों को कपिल सांगवान व ज्योति प्रकाश पर ही शक है। ऐसे में दिल्ली पुलिस लॉरेंस व जठेड़ी ग्रुप से जुड़े सभी गैंगस्टरों से पूछताछ करने का निर्णय लिया है। इस हत्याकांड की जांच में जहां पहले केवल स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच की कुछ टीमें जुटी थीं अब पूरी दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है।

Exit mobile version