IPL 2024 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। लीग के 17वें सीजन का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बता दें कि सीरीज का पहला मैच 22 मार्च से चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक में खेला जाएगा। वहीं सीरीज शुरू होने से पहले कई टीमों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि अब तक करीब 8 खिलाड़ी इस सीजन से बाहर हो चुके हैं।
इस सीजन से तीन खिलाड़ी तो चोटिल होने की वजह से बाहर हुए, जबकि चार खिलाड़ियों ने निजी कारणों या एनओसी नहीं मिलने की वजह से नाम वापस ले लिया। आइए आपको सीरीज से बाहर हुए खिलाडियों की लिस्ट और वजह बताते हैं।
गुजरात टाइटंस
1. मोहम्मद शमी:- गुजरात टाइटंस टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी थे। बता दें कि शमी को 2023 वनडे विश्व कप के दौरान टखने में चोट लगी थी। इस की वजह वह आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। शमी की हाल ही में लंदन में सर्जरी हुई थी। गुजरात टाइटंस ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है।
2. मैथ्यू वेड:- ऑस्ट्रेलिया का यह विकेटकीपर बल्लेबाज 25 मार्च को टाइटंस के पहले में नहीं खेलेगा। वह 21 से 25 मार्च तक तस्मानिया के लिए शेफील्ड शील्ड फाइनल खेलने का फैसला कर चुके हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का तो यह भी मानना है कि वह गुजरात का दूसरा मैच (27 मार्च) भी मिस कर सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स
3. डेवोन कॉन्वे:- न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने हाल ही में अंगूठे की चोट के लिए सर्जरी कराई थी और उनके आठ सप्ताह तक एक्शन से बाहर रहने की उम्मीद है। सीएसके ने किसी रिप्लेसमेंट के नाम का एलान नहीं किया है।
राजस्थान रॉयल्स
4. प्रसिद्ध कृष्णा:- भारत का यह तेज गेंदबाज फरवरी में क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी के बाद लगातार दूसरे आईपीएल सत्र से बाहर हो गया है। उन्हें रणजी ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी। अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स
5. जेसन रॉय: – इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट, जो मौजूदा समय में टी20 रैंकिंग में विश्व नंबर दो बल्लेबाज हैं, उन्हें केकेआर टीम ने शामिल किया है।
6. गस एटकिंसन: – इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को इसी साल ऑक्शन में केकेआर ने खरीदा था। हालांकि, वह अपने पहले आईपीएल से ही पीछे हट गए हैं। एटकिंसन ने अपना नाम वापस ले लिया है क्योंकि ईसीबी ने वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें एनओसी नहीं दिया। एटकिंसन की जगह श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया है।
लखनऊ सुपर जाएंट्स
7. मार्क वुड: – ईसीबी ने टी20 विश्व कप और इंग्लैंड के घरेलू सीजन से पहले वर्कलोड का ध्यान रखते हुए वुड को आईपीएल से बाहर हो जाने को कहा। उनकी जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को टीम में शामिल किया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स
8. हैरी ब्रूक: – इंग्लैंड के बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया है। वह फरवरी से एक्शन से दूर हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से भी उन्होंने नाम वापस ले लिया था।
उनकी दादी का निधन हो गया था और वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। कैपिटल्स ने अभी तक किसी रिप्लेसमेंट के नाम का एलान नहीं किया है।