Site icon Yuva Haryana News

राठी के परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, SIT टीम आरोपी से कर रही पूछताछ, हत्याकांड को लेकर हो सकता है बड़ा खुलासा

Nafe Singh Rathi Murder Case

Nafe Singh Rathi Murder Case : INLD प्रदेश अध्यक्ष नफेसिंह राठी हत्याकांड के बाद उनके परिवार को धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। बता दें कि पुलिस ने उनको बीते दिन राजस्थान से काबू किया हैं। पुलिस आज सुबह आरोपी को बहादुरगढ़ लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि आरोपी को राजस्थान के बाड़मेर से पकड़ा गया है। फिलहाल एसआईटी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पूछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है, लेकिन नफेसिंह राठी के हत्यारों के बारे में पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है। धमकी भरा फोन कॉल राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के सामने भी आया था। सांसद दीपेंद्र हुड्डा स्वर्गीय नफे सिंह राठी के घर अपनी संवेदनाएं प्रकट करने पहुंचे थे।

उसी दौरान नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी के फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी और भूपेंद्र राठी के फोन पर करीब 5-6 बार धमकी भरे फोन आ चुके हैं। जिससे परिवार सहमा हुआ है। पीड़ित परिवार ने झज्जर जिले के SP अर्पित जैन को भी मामले की शिकायत की है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।

दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर उठाये सवाल

सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि प्रदेश में जंगलराज चल रहा है, पूरे इलाके में नफे सिंह सिंह राठी की हत्या के बाद से भय का माहौल बना हुआ है। सरकार बदमाशों को रोकने के नाकाम हो रही है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से सवाल भी किया है कि जब नफे सिंह राठी ने जान का खतरा बता कर सुरक्षा मांगी थी तो सरकार ने उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी।

दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि पिछले 10 साल के बीजेपी शासन में हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी के साथ साथ अपराध में भी नंबर वन बन गया है। दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से नफे सिंह राठी हत्याकांड के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की है। उनका कहना है नफे सिंह राठी के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं है। उन्होंने भगवान से नफे सिंह राठी की आत्मा को शांति देने की भी प्रार्थना भी की।

जानें मामला

आपको बता दें कि रविवार को INLD प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी जब आसौदा से लौट तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर नफे सिंह राठी और उनके साथी कार्यकर्ता जयकिशन की हत्या कर दी थी। हमले में भांजा संजय और गनमैन संजीत घायल हो गए थे।

Exit mobile version