Site icon Yuva Haryana News

T20 World Cup: जहां होगा भारत का अगला मैच, वहां भारी तबाही… चारों तरफ पानी-पानी

T20 World Cup: जहां होगा भारत का अगला मैच, वहां भारी तबाही... चारों तरफ पानी-पानी

T20 World Cup: T20 WC में भारत का अगला मैच 15 जून को कनाडा के साथ फ्लोरिडा में खेला जाना है। वहीं क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है। फ्लोरिडा में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने तबाही मचा दी है।

भारी बारिश के कारण वहां बाढ़ की स्थिति बन गई है। सड़कों पर चारों तरफ पानी भरा हुआ है। इसी मैदान पर पाकिस्तान को भी अपना आखिरी लीग ग्रुप मैच खेलना है। पाक के लिए यह मैच करो या मरो वाला है।

तीनों ही दिन भारी बारिश की आशंका

सोशल मीडिया पर फ्लोरिडा की कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें गाड़ियां बारिश के पानी में डूबती दिख रही हैं। फ्लोरिडा में 14 जून को अमेरिका बनाम आयरलैंड, 15 जून को भारत बनाम कनाडा और 16 जून को पाकिस्तान बनाम आयरलैंड का मैच होना है। तीनों ही दिन भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

मुकाबला बारिश के कारण रद्द ?

अमेरिका का आखिरी मैच 14 जून को आयरलैंड के खिलाफ है। ये मैच भी फ्लोरिडा में होना है। अगर ये मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो अमेरिका और आयरलैंड को 1-1 अंक मिलेगा। ऐसे में अमेरिका के पांच अंक हो जाएंगे, ऐसे में आखिरी मैच जीतकर भी पाकिस्तान के चार अंक होंगे। ऐसे में वह क्वालीफाई नहीं कर पाएगा।

 

Exit mobile version