Site icon Yuva Haryana News

T20 WC: सुपर-8 में ये होगा भारत का शेड्यूल, इन टीमों से मुकाबला! देखिए पूरी खबर

T20 WC: सुपर-8 में ये होगा भारत का शेड्यूल, इन टीमों से मुकाबला! देखिए पूरी खबर

T20 WC में भारतीय टीम का सुपर-8 शेड्यूल लगभग तय है। ICC ने इस बार सुपर 8 का शेड्यूल ग्रुप रैंकिंग के आधार पर नहीं, बल्कि बड़ी टीमों को पहले से दी गई सीडिंग के आधार पर तय किया था।

सुपर-8 में भारत का मुकाबला 20 जून को…

अगर सीडेड टीम सुपर-8 में नहीं पहुंचती है तो उसकी जगह उस ग्रुप की टॉप टीम लेगी। ग्रुप स्टेज के उलटफेरों के आधार पर सुपर-8 में भारत का मुकाबला 20 जून को AFG, 22 जून को बांग्लादेश से और 24 जून को AUS से संभव है।

टी-20 वर्ल्ड कप के राउंड वन में कुल चार ग्रुप थी। जिनमें पांच-पांच टीमें शामिल थी। हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाइ करेगी। सुपर 8 को टोटल दो ग्रुप में बांटा जाएगा।

ग्रुप ए में भारत ऑस्ट्रेलिया के अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें रह सकती है। ऐसे में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हो सकता है।

 

Exit mobile version