T20 WC में भारतीय टीम का सुपर-8 शेड्यूल लगभग तय है। ICC ने इस बार सुपर 8 का शेड्यूल ग्रुप रैंकिंग के आधार पर नहीं, बल्कि बड़ी टीमों को पहले से दी गई सीडिंग के आधार पर तय किया था।
सुपर-8 में भारत का मुकाबला 20 जून को…
अगर सीडेड टीम सुपर-8 में नहीं पहुंचती है तो उसकी जगह उस ग्रुप की टॉप टीम लेगी। ग्रुप स्टेज के उलटफेरों के आधार पर सुपर-8 में भारत का मुकाबला 20 जून को AFG, 22 जून को बांग्लादेश से और 24 जून को AUS से संभव है।
टी-20 वर्ल्ड कप के राउंड वन में कुल चार ग्रुप थी। जिनमें पांच-पांच टीमें शामिल थी। हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाइ करेगी। सुपर 8 को टोटल दो ग्रुप में बांटा जाएगा।
ग्रुप ए में भारत ऑस्ट्रेलिया के अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें रह सकती है। ऐसे में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हो सकता है।