Swati Maliwal Video: स्वाति मालीवाल से जुड़ा एक और VIDEO सामने आया है। VIDEO में दिख रहा है कि CM आवास से महिला पुलिसकर्मी स्वाति मालीवाल को खींचकर बाहर ले जा रही हैं। पुलिसकर्मियों से स्वाति की कहासुनी भी होती नजर आ रही है। हालांकि वीडियो में स्वाति पर किसी तरह के हमले या हाथापाई की घटना नहीं दिख रही है। वीडियो में आवाज नहीं है इसलिए यह समझ नहीं आ रहा कि वह क्या कह रही हैं।
इससे पहले शुक्रवार को भी स्वाति का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह सीएम आवास के अंदर भड़की हुईं नजर आईं। वीडियो में दिख रहा है कि स्वाति मालीवाल सीएम हाउस के अंदर बैठी हैं जहां कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं।
इस दौरान वह विभव पर गुस्सा हो रही हैं. वह कहती हैं, ‘आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी.जो करना है करो, तुम्हारी भी नौकरी खाऊंगी….आप मेरी डीसीपी से बात कराइए अभी के अभी. मैं एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी पहले। जो होगा यहीं होगा. मुझे हाथ लगाया तो आप लोगों की भी नौकरी खाऊंगी।
‘