Swati Maliwal Case Video: एक VIDEO वायरल हुआ है, जिसे CM केजरीवाल के आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल से विवाद का VIDEO बताया जा रहा है। वायरल VIDEO में दिख रहा है कि गार्ड्स उनसे वापस जाने के लिए कह रहे हैं, लेकिन वह इससे इनकार कर रही हैं।
स्वाति मालीवाल और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए वैभव कुमार के बीच हुई बहस की वीडियो सामने आई।#SwatiMaliwal #Arvindkejriwal #Court #bibhavkumar pic.twitter.com/0ahY1NFEEN
— Hello (@hello73853) May 17, 2024
इस दौरान गार्ड्स कहते हैं कि आप पढ़े-लिखे लोग हैं, बात समझिए। प्लीज यहां से चले जाइए। हालांकि स्वाति मालीवाल इसके लिए तैयार नहीं होती हैं। yuvaharyananews.com इस VIDEO की पुष्टि नहीं करता है।