अमेरिका में रहने वाली दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति इन दिनों मुंबई में हैं। वे अपनी नई किताब “पेन: ए पोर्टल टू एनलाइटनमेंट” के प्रचार के लिए भारत आई हैं।
इस बीच, एक इंटरव्यू में श्वेता ने CBI से सुशांत के लिए न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक इस मामले की सच्चाई सबके सामने नहीं आ जाती, तब तक किसी को भी शांति नहीं मिलेगी।
श्वेता ने CBI से कहा:
“हमें जानना है क्या हुआ हमारे प्यारे सुशांत के साथ। हम सबको जानना है और जब तक हम ये नहीं जान जाएंगे, हमें शांति नहीं मिलेगी। हमें पता लगाना होगा और इसके लिए हमें हमेशा न्याय की गुहार लगाती रहनी होगी। हम CBI से बोलते रहेंगे कि वो इंवेस्टिगेशन करते रहें और जितनी जल्दी हो सके रिजल्ट के साथ सामने आएं।”
सुशांत के अपार्टमेंट के बाहर नारे:
श्वेता ने अपनी इस भारत यात्रा के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं। एक वीडियो में वे सुशांत के अपार्टमेंट माउंट ब्लैंक के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं। यहां उनके साथ कई लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई है और सभी सुशांत के लिए न्याय मांगते हुए नारे लगाते नजर आ रहे हैं।
आखिरी बार सुशांत से नहीं मिल पाई थीं श्वेता:
श्वेता ने अपनी किताब “पेन” में भी सुशांत का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि सुशांत अपने काम में व्यस्त रहते थे, लेकिन उसके बावजूद भी 2014 से लेकर 2017 तक श्वेता हर साल उन्हें देखने आती थीं। दुर्भाग्य से 2018 और 19 में वे सुशांत को देखने नहीं जा पाईं और 2020 में वे सुशांत से मिलने आतीं, इससे पहले ही अभिनेता का निधन हो गया।