बंद होने के बाद भी मिल सकता है चोरी हुआ फोन, बस कर लें ये आसान सेटिंग
आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। इनमें हम कई ज़रूरी डेटा और जानकारी रखते हैं। ऐसे में अगर फोन चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो परेशानी होना स्वाभाविक है। लेकिन घबराइए नहीं, क्योंकि कुछ आसान सेटिंग्स करके आप अपने चोरी हुए फोन को बंद होने के बाद भी ढूंढ सकते हैं।
यह कैसे होता है?
आजकल के स्मार्टफोन में ‘Find My Device’ नाम का फीचर होता है। यह फीचर आपके फोन को GPS और मोबाइल नेटवर्क की मदद से ट्रैक करता है। अगर आपने इस फीचर को ऑन कर रखा है, तो आप अपने चोरी हुए फोन को बंद होने के बाद भी ढूंढ सकते हैं।
कैसे करें सेटिंग?
iPhone यूजर्स के लिए:
- अपने iPhone में ‘Settings’ ऐप खोलें।
- अपना नाम टैप करें।
- ‘Find My’ ऑप्शन पर जाएं।
- ‘Find My iPhone’ और ‘Send Last Location’ ऑप्शन को ऑन करें।
Android यूजर्स के लिए:
- अपने Android फोन में ‘Settings’ ऐप खोलें।
- ‘Security’ या ‘Google’ ऑप्शन पर जाएं।
- ‘Find My Device’ ऑप्शन को ढूंढकर उसे ऑन करें।