Site icon Yuva Haryana News

पलवल में झलकारी बाई की जयंती पर राज्यस्तरीय रैली का आयोजन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज पलवल में वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर राज्यस्तरीय रैली में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत-महापुरुषों के जीवन से रुबरू कराना सरकार का एक उद्देश्य है। ये रेली भी उसी सोच पर की जा रही है।

सीएम ने कहा कि झलकारी बाई एक महान योद्धा थीं। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के साथ मिलकर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि झलकारी बाई के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।

रैली में झलकारी बाई के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इस प्रदर्शनी में झलकारी बाई के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया था।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी, सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मंत्री बनवारी लाल व मूलचंद शर्मा, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार, विधायक दीपक मंगला, प्रवीण डागर, जगदीश नायर, नरेंद्र गुप्ता, नयनपाल रावत, सीमा त्रिखा, राजेश नागर, नरेन्द्र गुप्ता शाहिद पूर्व मंत्री पूर्व विधायक भी मौजूद थे।

सीएम ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के परिसर का किया लोकार्पण

इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने दुधौला गांव में बने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के परिसर का लोकार्पण किया। इस विश्वविद्यालय का निर्माण तीन चरण में 1 हजार करोड़ की लागत से होगा। पहले चरण में 426 करोड़ की परियोजना है, जिसमें से अभी तक 357 करोड़ रुपए खर्च हो चुके है। तैयार हुए 10 भवनों का उद्घाटन आज सीएम मनोहर लाल ने किया है।

सीएम ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय एक अत्याधुनिक विश्वविद्यालय है। यहां छात्रों को आधुनिक सुविधाओं के साथ उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय से देश के लिए योग्य इंजीनियरों और तकनीशियनों का निर्माण होगा।

लोकार्पण के बाद सीएम ने विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन भी किया।

Exit mobile version