Site icon Yuva Haryana News

Haryana News: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा पुलिस की खास तैयारी, इन अधिकारियों के होंगे तबादले !

Haryana News

Haryana News: हरियाणा पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत पुलिस विभाग में अब बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से केंद्रीय चुनाव आयोग की हिदायतों के तहत हरियाणा सरकार को इस बारे में निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

DGP ने लिखित में दिए निर्देश

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की ओर से फील्ड अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी रेंज के आईजी, पुलिस आयुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, पंचकूला के डीसीपी, हरियाणा आर्म्ड पुलिस बटालियन के सभी कमांडेंट, हरियाणा आर्म्ड पुलिस व मधुबन के आईजी को इस संदर्भ में डीजीपी की ओर से लिखित में निर्देश जारी किए हैं।

जिलों से उन सभी पुलिस अधिकारियों की डिटेल मांगी गई है, जिन्हें एक ही स्टेशन पर कार्यरत रहते हुए तीन साल से अधिक का समय हो चुका है। इसी तरह से उन पुलिस अधिकारियों को लेकर भी जानकारी तलब की गई है, जिनके खिलाफ किसी भी तरह के केस चल रहे हैं।

इस वजह होंगे बदलाव

गृह जिलों में कार्यरत अधिकारियों को लेकर भी सूची मुख्यालय भेजने के निर्देश जिलों के अधिकारियों को दिए हैं। ऐसे सभी पुलिस अधिकारियों को दूसरी जगह ट्रांसफर किया जाएगा। चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की चुनावों में ड्यूटी लगनी है।

केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से पिछले दिनों हरियाणा के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस संदर्भ में निर्देश जारी किए गए थे। अकेले पुलिस ही नहीं बल्कि सिविल प्रशासन व दूसरे विभागों के अधिकारियों के भी तबादले करने के निर्देश चुनाव आयोग ने दिए हैं।

Exit mobile version