Site icon Yuva Haryana News

Haryana News : हरियाणा में फौजी ने पत्नी के सिर में मारी गोली; वजह जानकर चौंक जाएंगे आप, यहां जानें

Haryana News

Haryana News : हरियाणा के रोहतक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के गांव डोभ में एक फौजी ने अपनी पत्नी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक नीलम उर्फ पूजा (32) अपने भाई की शादी में गई हुई थी। आरोप है कि मृतक के भाई ने उसके पति के लिए सोने का कड़ा और चेन नहीं दिलाई थी। जिस वजह फौजी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक फौजी कश्मीरी की ड्यूटी कश्मीर में है और वह एक दिन पहले ही छुट्टी पर आया था। शुक्रवार रात व शनिवार दिन में दो-तीन बार पत्नी के साथ झगड़ा किया। शाम साढ़े चार बजे के करीब फौजी ने नीलम के सिर में पहले रॉड मारी और बाद में सिर में गोली भी मार दी। हत्या के बाद से कश्मीरी का पूरा परिवार फरार है।

पुलिस में मामला दर्ज

थाना बहुअकबरपुर पुलिस को नीलम के पिता जींद के गांव गतौली निवासी सुंदर ने बयान दर्ज कराए हैं। दंपती के तीन बच्चे हैं। सुंदर ने बताया कि कश्मीरी ने फोन कर कहा था कि तुम्हारी बेटी ने जहर खा लिया है। उसे आकर संभाल लो। वह डोभ गांव में पहुंचे तो नीलम का शव कमरे में पड़ा मिला।

नीलम के सिर में कई जख्म हैं। पुलिस प्रारंभिक जांच में इस बात पर उलझी है कि सिर में गोली मारी गई है या नहीं। एफएसएल एक्सपर्ट डा. सरोज ने गोली लगने की पुष्टि की है। सिटी स्कैन के लिए शव पीजीआई के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया है।

Exit mobile version