Site icon Yuva Haryana News

हैवान भाभी ! 17 साल की नाबालिग ननद का पडोसी से करवाया रेप; वीडियो बनाकर करने लगी ब्लैकमेल

Raip News

Raip News : भाभी-ननद के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला एक हैवानियत का मामला सामने आया है। भाभी ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग ननद को रूहअफजा में नशीला पदार्थ पिलाकर पहले बेहोश किया, फिर बेहोशी की हालत में पड़ोस को घर बुलाकर उसका रेप करवा दिया। इस दौरान हैवान भाभी ने अश्लील वीडियो और उसकी फोटोज क्लीक कर पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगी। बता दें कि यह शर्मशार कर देने वाला मामला देहरादून से सामने आया है।

देहरादून पटेलनगर थाने में पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित किशोरी के पिता ने शिकायत दर्ज कर बताया कि 26 मार्च की रात जब वो अपनी बीमार पत्नी के पास अस्पताल में गए तो इस दौरान उनके बेटे की पत्नी ने उनकी 17 वर्षीय बेटी को एक नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया।

जिससे कि उनकी बेटी बेहोश हो गई। जब नाबालिग बच्ची बेहोश हुई तो उनकी बहु ने पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक को घर बुलाया। इसके बाद पड़ोसी युवक ने बेहोशी की हालत में किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।

नाबालिग को जब होश आया तो आरोपी युवक और भाभी ने उसको वीडियो दिखाकर ब्लैक मेल करना शुरू किया। दोनों नाबालिग पर किसी को न बताने का दबाव बनाकर किसी बात को लेकर ब्लैकमेल करने लगे।

इससे पहले ऐसे ही एक मामले में भाभी ने ननद के दुष्कर्म का विडियो इस लिए बना दिया था क्यूंकि ननद ने भाभी को आपत्तिजनक अवस्था में उसके प्रेमी के साथ देख लिया था।

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित नाबालिग की आरोपी भाभी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version