भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगा दीं। इसके चलते पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications Ltd के शेयरों में भारी गिरावट आई है। शेयर बाजार खुलते ही पेटीएम के शेयरों में 20% की गिरावट आई और इसमें लोअर सर्किट लग गया। 20% की गिरावट से शेयर 152 रुपए गिरकर 608 के स्तर पर आ गया है।
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का निर्देश दिया है। हालांकि, मौजूदा खातों में जमा पैसा निकालने पर कोई रोक नहीं है।
इस कार्रवाई से पेटीएम के शेयरों में गिरावट का अंदाजा लगाया जा सकता है। ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने दिसंबर 2022 के बाद पहली बार पेटीएम के शेयरों को बेचने की सलाह दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा परिस्थिति में कंपनी के शेयर 590 रुपये तक लुढ़क सकते हैं। अगर यह अनुमान सही हुआ तो निवेशकों को भारी नुकसान हो सकता है।
पेटीएम के शेयरों में गिरावट के कारण
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई से पेटीएम के शेयरों में गिरावट का मुख्य कारण यह है कि इस कार्रवाई से पेटीएम की बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ेगा। 29 फरवरी, 2024 के बाद पेटीएम नए ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं नहीं दे पाएगा। इसके अलावा, मौजूदा ग्राहकों को भी कुछ सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
इसके अलावा, आरबीआई की कार्रवाई से पेटीएम की वित्तीय स्थिति पर भी असर पड़ सकता है। पेटीएम की बैंकिंग सेवाओं से कंपनी को काफी आय होती है। अगर पेटीएम की बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होती हैं तो कंपनी की आय में कमी आएगी।