Site icon Yuva Haryana News

School Closed: हरियाणा के इस जिले में दो दिन बंद रहेंगे सभी प्राइवेट स्कूल, जानें क्या है वजह

School Closed

School Closed: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे के बाद हरियाणा के सरकार व प्रशासन सभी स्कूलों के साथ सख्ती से पेश आ रहा है। ऐसे में हिसार के सभी निजी स्कूल विरोध में उतर आए हैं। बता दें कि CBSC और भिवानी शिक्षा बोर्ड से संबंधित जिले के सभी निजी स्कूल दो दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है।

जानकारी के अनुसार जिले में 16 और 17 अप्रैल को सभी निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। दरअसल पिछले तीन दिनों से पुलिस व प्रशासन की ओर से स्कूल वैन पर कार्रवाई के चलते यह फैसला लिया गया है। बीतें दिनों से लगातार पुलिस व प्रशासन स्कूली बसों के चालान व जब्त किये जा रहे है। जिस वजह निजी स्कूलों में रोष है।

इसको लेकर प्राइवेट स्कूलों से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी की बैठक शहर के लजीज होटल में हुई। बैठक में एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि 16 व 17 अप्रैल को जिला के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों को नाजायज तरीके से बसों की चैकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह बसों की चैकिंग करवाने के लिए तैयार है। इसके लिए उनकी बसों को रास्ते में ना रोक कर उनके स्कूलों में पहुंचकर बसों के कागजात जांचे जा सकते हैं।

खड़ी बसों को जब्त करना ठीक नहीं

एसो. प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रास्ते में बसें रोककर चालान करना या खड़ी बसों को जब्त करने का कोई औचित्य नहीं है। सभी स्कूल संचालक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Exit mobile version