Site icon Yuva Haryana News

सावित्री जिंदल के चुनाव लड़ने पर बोले सांसद नवीन जिंदल, कहां मैं मां के साथ

सावित्री जिंदल ने ऐलान कर दिया है कि वे हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. सावित्री जिंदल ने भाजपा से इस्तीफा भी पेश कर दिया है. उसके बाद सावित्री जिंदल ने समर्थकों से कहा- ‘मैं बीजेपी की प्राथमिक सदस्य नहीं हूं. मैं चुनाव न लड़ने के बारे में बोलने के लिए दिल्ली से वापस आई थी, लेकिन आपका प्यार और विश्वास देखकर मैं चुनाव लड़ूंगी.’

वहीं इस बात पर कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद और सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. नवीन ने News18 इंडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने सोच समझकर ही टिकट वितरण किया होगा. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर उम्मीदवार बनाए जाते हैं. आगे नवीन जिंदल ने कहा कि हर एक जगह पर टिकट मांगने वाले कई कई लोग होते हैं लेकिन टिकट एक व्यक्ति को ही मिल सकता है. इच्छा रखता गलत बात नहीं है लेकिन पार्टी की मजबूरी होती है.’

नवीन जिंदल भाजपा के की टिकट पर सांसद है. वहीं उनकी मां सावित्री जिंदल के निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान पर नवीन ने कहा, ‘हम पार्टी के फैसले का जहां सम्मान करते हैं, वहीं मां सावित्री जिंदल के फैसले का भी मैं सम्मान करता हूं.

वह हिसार की सेवा करना चाहती है और इसीलिए उन्होंने यह फैसला लिया है. मैं उनके फैसले का पूरी तरह से सम्मान करता हूं क्योंकि नवीन जिंदल केवल एक उनका बेटा नहीं है. हम 9 बहन-भाई हैं. पूरा हिसार और हरियाणा उनके बेटे-बेटियां हैं.

Exit mobile version