Site icon Yuva Haryana News

Sapna Dance Video: सपना चौधरी ने स्टेज पर काटा गदर, धाकड़ डांस देख पब्‍लि‍क‍ हुई बावरी; यहां देखें वीडियो

Sapna Dance Video

Sapna Dance Video: हरयाणवी इंडस्ट्री की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं। इनके डांस मूव्स की वजह से आज इनको देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जाता हैं। सपना के स्टेज शो देखने के लिए जमा भीड़ काबू करना मुश्किल हो जाता हैं। हाल ही में सपना का एक स्‍टेज शो वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

सपना इस वायरल वीडियो ‘रसगुल्‍ला खवादे मेरे यार’ गाने पर डांस कर रही है। यह उनका अब तक का बेस्‍ट डांस वीडियो है। सपना एक यह वीडियो थोड़ा पुराना जरूर है, लेकिन इसमें रागिनी का नशा पूरा है। यूट्यूब पर ‘चंदा वीडियो’ चैनल ने 5 साल पहले ही यह डांस वीडियो शेयर किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 12 म‍िल‍ियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

वीडियो के ड‍िस्‍क्र‍िप्‍शन में बताया गया है कि हरियाणा के माजरा के रागिनी कंपीटिशन का है। सपना यहां 2018 में धमाल मचाने पहुंची थीं। नारंगी और गुलाबी रंग की सलवार-कुर्ती में सपना चौधरी का अंदाज यहां देखने लायक है। वह सुभाष फौजी और फौजी सीनम कैथलिक के इस गाने पर झूमकर डांस कर रही हैं। यूं तो सपना की सभी परफॉर्मेंस एक से बढ़कर एक होती हैं। लेकिन इस खास वीडियो की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसमें सपना खुद भी उस गाने को एंजॉय कर रही हैं।

वीडियो में हमे देख सकते हैं कि सपना को स्‍टेज पर थ‍िरकता देखकर गांव वालें बावरे हुए जा रहे हैं। क्‍या जवान, क्‍या बूढ़े और क्‍या बच्‍चे, सभी कुर्सी छोड़कर खुद भी सपना के साथ दर्शकों के बीच डांस कर रहे हैं।

Exit mobile version