Samastipur Train Driver: बिहार में 20 जून को LP अजय यादव और ALP रंजीत कुमार 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर ट्रेन लेकर जा रहे थे। इस दौरान एक पुल पर अचानक लोको के अनलोडर वाल्व से एयर प्रेशर का लीकेज होने लगा और ट्रेन बीच पुल खड़ी हो गई।

ऐसे में पुल पर लटकते व रेंगते हुए मौके दोनों ने लीकेज को ठीक किया। रेलवे ने उनके साहसिक कार्य को देखते हुए ₹10 हजार सामूहिक पुरस्कार के साथ प्रशस्ति-पत्र देने की घोषणा की है।

काफी मशक्कत करने पर इंजन से अनलोडर वॉल्व से एयर प्रेशर का लीकेज ठीक हो सका। ट्रेन के नीचे पुल पर रेंगते हुए लोको पायलट बाहर निकले, इसका वीडियो भी सामने आया है. इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी।

चालकों के इस साहसिक कार्य को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों चालकों को 10 हजार रुपए का इनाम और प्रशस्ति-पत्र देने की घोषणा की है।