Site icon Yuva Haryana News

हरियाणा के चौकीदारों के लिए खुशखबरी ! सैलरी में हुई बढ़ोतरी; अब इतना मिलेगा वेतन

Haryana News

Haryana News : हरियाणा के चौकीदारों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। मनोहर सरकार ने राज्य के चौकीदारों के वेतन में बढ़ोतरी की है। अब चौकीदारों को 4 हजार बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। मिली जानकारी के मुताबिक पहले चौकीदारों को पहले सात हजार रुपये मानदेय मिलता था।

वहीं अब चोकीदारों को 11 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। हरियाणा सरकार ने चौकीदारों का मानदेय 11 हजार किए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

हर साल मिलेगा यूनिफॉर्म

मानदेय बढ़ाने के साथ-साथ हरियाणा सरकार ने चौकीदारों को अब 4 हजार प्रति वर्ष यूनिफॉर्म अलाउंस भी मिलेगा। यूनिफॉर्म अलाउंस के साथ चौकीदारों को बाई-साइकल अलाउंसल भी दिया जाएगा। उन्हें 3500 प्रति तीन वर्ष पर बाई- साइकल अलाउंस मिलेगा। वहीं, चौकीदारों को 1 नवंबर 2023 से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा।

हर पांच साल बाद मिलेगी साइकिल

पहले चौकीदारों को पूरे जीवनकाल में एक बार साइकिल मिलती थी, जबकि अब हर पांच साल बाद नई साइकिल मिलेगी। लाठी व बैटरी के लिए हर साल 1000 रुपये दिए जाएंगे। मृत्यु पंजीकरण के बदले में 300 रुपये की जगह 400 रुपये महीना दिए जाएंगे।

वहीं, ग्रामीण चौकीदारों को सेवानिवृत्ति होने पर एकमुश्त दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इसके लिए हरियाणा चौकीदार नियमों में बदलाव किया गया है। प्रदेश में करीब सात हजार चौकीदार हैं, जिन्हें बदले हुए नियमों का लाभ मिलेगा।

Exit mobile version