Site icon Yuva Haryana News

दिलबाग सिंह के घर से 5 करोड़ रुपये कैश, विदेशी हथियार और सोना बरामद

Haryana News

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा के पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह के घर से 5 करोड़ रुपये कैश, विदेशी हथियार और सोना बरामद किया है। यह छापेमारी अवैध खनन से जुड़े धन शोधन के मामले में की गई है।

ED की टीम ने यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों राजनेताओं विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह से संबंधित संस्थाओं के लगभग 20 ठिकानों पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान ED को दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के परिसर से 5 करोड़ रुपये केश, 4-5 किलोग्राम सोना, अवैध विदेशी निर्मित हथियार, 300 कारतूस और 100 से अधिक शराब की बोतलें मिली हैं।

ED धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की है।

दिलबाग सिंह इनेलो नेता अभय चौटाला के समधी हैं। उनके फ्रैंडस कॉलोनी स्थित आवास, महाराणा प्रताप चौक के नजदीक स्थित कार्यालय, फैजपुर क्षेत्र स्थित फार्म हाउस व सेक्टर-18 स्थित कोठी पर छापामारी की गई।

इससे पहले 11 जनवरी 2022 में भी दिलबाग सिंह व संजीव बिट्टा के घर पर इनकम टैक्स की रेड हो चुकी है। संजीव पूर्व विधायक के पार्टनर भी हैं। इनका प्लाईवुड फैक्ट्रियों सहित बड़ा कारोबार है। वहीं पूर्व विधायक दिलबाग सिंह का भी खनन व प्लाईवुड सहित अन्य कारोबार है।

ईडी की छापेमारी से राजनीति में हड़कंप मच गया है। हरियाणा कांग्रेस ने इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने अवैध खनन को बढ़ावा दिया है।

Exit mobile version