Site icon Yuva Haryana News

रोहतक के जवान का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार, किडनी की बीमारी से हुई मौत

रोहतक के गांव भैणी चंद्रपाल के रहने वाले जवान सुधीर (28) की किडनी की बीमारी के चलते मौत हो गई। वह आर्मी की 71 OMP यूनिट में हवलदार के पद पर तैनात थे।

सुधीर की पिछले 10 दिनों से हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें पहले हांसी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां 4 दिन चले इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

सुधीर के पिता रोडवेज विभाग से रिटायर हैं। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों बेटे भी सेना में तैनात हैं।

सुधीर की अंतिम यात्रा में गांव के लोगों के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। सेना और पुलिस की टुकड़ी ने सुधीर को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी।

गांव के सरपंच शिवराज ने बताया कि सुधीर की मौत से गांव में गमगीन माहौल है। उन्होंने कहा कि सुधीर एक वीर जवान थे और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में पूरा सहयोग दिया जाएगा।

Exit mobile version