मुंबई इंडियंस (MI) के कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि रोहित शर्मा को उनकी खराब फॉर्म के कारण कप्तानी से हटाया गया था। उनका मानना है कि अब रोहित बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी कर सकेंगे और टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
बाउचर ने ‘बैंटर विद द बॉयज’ पॉडकास्ट में कहा, “भारत में क्रिकेट प्रशंसक बहुत भावुक होते हैं। वे रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के फैसले से नाराज थे, लेकिन यह भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा फैसला था। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी और एक इंसान के रूप में रोहित अब बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। वह बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी का आनंद लेंगे और टीम के लिए रन बना सकेंगे।”
उन्होंने कहा, “हमने हार्दिक पंड्या को ट्रेडिंग विंडो के माध्यम से वापस टीम में शामिल किया। वह खुद भी मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हैं। वह दूसरी फ्रेंचाइजी में गए, वहां उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया और दूसरे सीजन में भी फाइनल तक पहुंचाया। इसी से साफ है कि उनकी नेतृत्व क्षमता शानदार है।”
बाउचर ने कहा, “पिछले दो सीजन से रोहित का फॉर्म अच्छा नहीं रहा। वह बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन उनकी कप्तानी शानदार रही। वह सालों से कप्तानी कर रहे हैं, मुंबई और भारत के लिए उन्होंने शानदार कप्तानी की है। मैदान पर उतरते ही वह अपने खिलाड़ियों और रणनीति पर ध्यान केंद्रित करते हैं।”
उन्होंने कहा, “हमें खिलाड़ी के रूप में रोहित की जरूरत है। हमें विश्वास है कि कप्तान नहीं रहने से वह शानदार प्रदर्शन करेंगे। रोहित भारत की कप्तानी तो करेंगे ही, लेकिन IPL में अब वह इस दबाव के बिना खेलने उतर सकेंगे। हो सकता है हमें अब रोहित का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिले।”
पिछले दो सीजन में रोहित का फॉर्म खराब रहा है। उन्होंने 2022 और 2023 के सीजन में 20 की औसत से क्रमशः 332 और 368 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट भी क्रमशः 126.84 और 120.48 रहा। उनकी कप्तानी में टीम ने 2020 में आखिरी बार IPL जीता। टीम 2021 और 2022 में प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकी। 2023 में टीम ने टॉप-4 टीमों में जगह बनाई, लेकिन क्वालिफायर-2 में टीम को गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा।