Site icon Yuva Haryana News

Haryana : हरियाणा के इस जिले से त्रिलोकपुर धाम के लिए रोडवेज की बस सेवा शुरू ! जानें क्या रहेगा बसों का रूट

Haryana

Haryana : हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा कुरुक्षेत्र डिपो से नवरात्रों के चलते मां बाला सुंदरी के त्रिलोकपुर धाम के लिए कई बसों को रूट पर उतार गया है। रोडवेज विभाग की इस बस सेवा शुरू होने के बाद से भक्तजनों में खुशी की लहर बनी हुई है।

बता दें कि डिपो की ओर से चलने वाली यह बसें शाहाबाद, साढ़ौरा और काला अम्ब से होते हुए हिमाचल में पड़ने वाले त्रिलोकपुर धाम पहुंचेंगी। धर्मनगरी से चलकर यह बसें 110 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। इन बसों को भक्तों की संख्या के हिसाब से हर रोज रूट पर उतारा जाएगा।

कुरुक्षेत्र से पहले दिन पांच बसों ने त्रिलोकपुर धाम के लिए सफर तय किया। हालांकि, बसों को मां के भक्तों की जरूरत के हिसाब से बढ़ाया और कम किया जा सकता है।

नवरात्र का पहला दिन होने के चलते अभी पांच बसें ही मां के दरबार में पहुंची है, जबकि आगे मां के भक्तों की भीड़ के चलते इन बसों को बढ़ाया जा सकेगा।

पहले दिन पांच बसे त्रिलोकपुर के लिए रवाना

रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह का कहना है कि नवरात्र के चलते मां के भक्तों के लिए त्रिलोकपुर धाम के लिए बस सेवा शुरू की गई हैं, इस बस सेवा को यात्रियों के बढ़ने से बढ़ाया और कम होने पर घटाया जा सकेगा।

पहले दिन पांच बसे त्रिलोकपुर के लिए रवाना हुई, जबकि मां के भक्तों के बढ़ने से इन बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।

Exit mobile version