Site icon Yuva Haryana News

Swine Flu Cases: हरियाणा में बढ़ा स्वाइन फ्लू का खतरा ! सामने आ चुके इतने नए मामले, यहां जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके

Swine Flu Cases

Swine Flu Cases: हरियाणा के हिसार में स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। नए साल से लेकर अब तक 15 स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके है। हालांकि, इनमें से हिसार जिले के 8 मामले है, जबकि अन्य जिलों से 7 केस सामने आए है।

स्वाइन फ्लू के बढ़ते केसों के कारण सीएमओ डॉ. सपना ने स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए है। स्वास्थ्य विभाग से मलेरिया विभाग से नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि वर्ष 2023 में स्वाइन फ्लू एच 1 एन 1 के 289 सैंपल लिए गए थे और इनमें से सात पॉजिटिव मिले थे।

कुल सात में से चार केस हिसार के थे जबकि तीन केस अन्य जिलों के मिले थे। वहीं इस वर्ष अब तक 42 सैंपल स्वाइन फ्लू के सैंपल लिए गए है। इनमें से 15 पाजिटिव मिले है। 15 में से हिसार के आठ व सात अन्य जिलों के है।

बचाव के लिए यह करें

बुखार होने पर यह करें

यह होते है लक्षण

Exit mobile version