Site icon Yuva Haryana News

Haryana Ring Road: हरियाणा के इस जिले में बनेगा रिंग रोड ! 23 गांवों को मिलेगा लाभ, यहां जानें पूरी डिटेल

Haryana Ring Road

Haryana Ring Road: हरियाणा में सड़कों का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है। इससे लोगों को भी जाम जैसी समस्या से राहत मिल रही है। बता दें कि करनाल में रिंग रोड बनाई जाएगी। जो कि पास लगने वाले 23 गावों के लिए बड़ी सौगात है। इस सड़क का निर्माण शुरू होने से पहले ही यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य तेज कर दिया है।

सड़क के लिए टेंडर डॉक्यूमेंट का कॉन्ट्रैक्ट कुछ महीनों से मंजूरी के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पास गया हुआ है। इसे जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है।

हालांकि, उपयोगिता स्थानांतरण, वन प्रस्ताव और संरचना मूल्यांकन के काम में तेजी आई है। जबकि इस सड़क का निर्माण अपने निर्धारित समयावधि से कई माह विलंबित हो चुका है।

यहां से गुजरेगा रिंग रोड

करनाल रिंग रोड छह लेन की होगी, जिसकी चौड़ाई करीब 60 मीटर होगी। यह मार्ग करनाल के पश्चिम में शामगढ़ से सटे विवान होटल के आसपास से शुरू होगा और गांव दर्द, नेवल, शेखपुरा, गंजोगढ़ी से होते हुए कुटेल के पास टोल प्लाजा तक जाएगा।

रिंग रोड का दूसरा एलाइनमेंट पश्चिमी यमुना नहर की पटरी पर एक सड़क होगी जो राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर कैथल रोड को पार करते हुए बरोटा गांव तक जाएगी और वहां से एनएच-44 को पार करते हुए खरकाली, झिमराहेड़ी होते हुए रिंग रोड में शामिल होगी।

लॉजिस्टिक्स पार्क का प्रस्ताव भी शामिल

इस परियोजना में गंजोगढ़ी गांव के पास लगभग 50 हेक्टेयर क्षेत्र में मशीनीकृत गोदामों और कोल्ड स्टोर के साथ एक लॉजिस्टिक पार्क बनाने का प्रस्ताव है।

करनाल रिंग रोड प्रोजेक्ट क्या है?

बता दें कि करनाल में बनने वाले इस रिंग रोड की लम्बाई 34.5 किलोमीटर होगी। यह जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगी। इसके लिए 219 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण लगभग पूरा हो चुका है।

फिर नवंबर में पुरस्कार दिए जाएंगे और 2021 के अंत तक परियोजना का निर्माण शुरू हो सकता है और 24 से 30 महीनों में पूरा हो सकता है। इसका एलाइनमेंट लगभग फाइनल हो चुका है। भूमि अधिग्रहण और उपयोगिता स्थानांतरण कार्यों की लागत केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा साझा की जाएगी।

इन 23 गांवों को मिलेगा रिंग रोड लाभ

यह रिंग रोड 23 गांवों से होकर गुजरेगा। पूरा गांव इस सड़क के शुरू होने का इंतजार कर रहा है। इन गांवों में नीलोखेड़ ब्लॉक के शामगढ़, दादूपर, झांझरी, कुराली, दर्द, सलारू, टपराना, दनियालपुर और नेवल और करनाल के कुंजपुरा, सुभरी, छापराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रांवर, गंजोगढ़ी, बरोटा, कुटेल और ऊंचा समाना और घरौंडा शामिल हैं। इसमें खरकाली, झिमराहेड़ी, समालखा और बिजना समेत 23 गांव शामिल हैं।

Exit mobile version