Site icon Yuva Haryana News

Rewari Crime: प्रेमिका से मिलने आए युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या, गांव चिताडूंगरा में दिल दहला देने वाली घटना

Rewari Crime: A young man who had come to meet his girlfriend was beaten to death with sticks.

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव चिताडूंगरा में सोमवार रात को प्रेमिका से मिलने आए एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना तब घटी जब युवक मोहित अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था।

प्रेमिका से मिलने आया युवक

राजस्थान के अलवर जिले के गांव गिगलाना के रहने वाले 21 वर्षीय मोहित का चिताडूंगरा गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सोमवार रात को मोहित अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। रात करीब 12 बजे मोहित अपनी प्रेमिका को बाहर ले जाने की कोशिश कर रहा था, तभी युवती के दादा-दादी को इसकी भनक लग गई।

शोर मचाने पर स्वजन ने की पिटाई

युवती की दादी ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे युवती का चाचा और अन्य लोग भी जाग गए। स्वजन ने मौके पर ही मोहित को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की। इसके बाद युवक के स्वजन को भी इसकी सूचना दी गई।

अस्पताल में हुई मौत

मोहित की पिटाई के बाद उसके पिता मुकेश और ताऊ गांव चिताडूंगरा पहुंचे और मोहित को बाइक पर बिठाकर ले गए। रास्ते में मोहित की तबीयत बिगड़ने पर उसे कस्बा कुंड के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेवाड़ी रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और कुंड चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई

मृतक के ताऊ दिनेश ने बताया कि रात को युवती के स्वजन ने उन्हें फोन किया और कहा कि मोहित उनके पास है, जिसे ले जाओ। युवती के स्वजन का आरोप था कि मोहित उनकी बेटी पर गलत नजर रखता था। युवक के स्वजन का आरोप है कि मोहित को गंभीर चोटें मारी गई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस की जांच

कुंड चौकी प्रभारी महिपाल ने बताया कि मारपीट की वजह से युवक की मौत हुई है। स्वजन की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। मृतक मोहित तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version