Site icon Yuva Haryana News

रवींद्र जडेजा के पिता ने बेटे और बहू से संबंधों पर दिया बयान, जताई नाराजगी

रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि उनका अपने बेटे और बहू रीवाबा से कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा कि शादी के तीन महीने बाद ही रीवाबा ने परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया और वे अकेले रहना चाहती थीं।

अनिरुद्ध सिंह ने यह भी कहा कि रीवाबा के माता-पिता, खासतौर पर रवींद्र की सास का दखल बहुत ज्यादा है और उन्होंने 5 साल से अपनी पोती का चेहरा भी नहीं देखा है।

उन्होंने रवींद्र के क्रिकेटर बनने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि “उसे क्रिकेटर न बनाता तो अच्छा होता। हम इस हाल में नहीं होते।”

अनिरुद्ध सिंह के मुताबिक, उनके फ्लैट में अभी भी रवींद्र के लिए अलग कमरा है और वे उसकी शील्ड और जर्सी सजाकर रखी हैं।

Exit mobile version