Site icon Yuva Haryana News

Rajasthan Politics: मंत्रिमंडल का हो सकता है अगले हफ्ते विस्तार, शीर्ष नेताओं से चर्चा करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा कल जा सकते हैं दिल्ली

सीएम भजनलाल शर्मा

दोपहर 1 बजे स्पेशल प्लेन से दिल्ली जाएंगे। शपथ के बाद सीएम का यह पहला दिल्ली दौरा होगा। मंत्रिमंडल गठन को लेकर वे शीर्ष नेताओं से चर्चा कर सकते हैं। रात में उनका ठहराव दिल्ली में ही होगा।

दिल्ली जाने से एक दिन पहले शनिवार शाम सीएम शर्मा राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने राजभवन पहुंचे।

इससे पहले राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद भजनलाल एक्टिव मोड में आ गए। सबसे पहले मुख्यमंत्री सचिवालय में बड़ा बदलाव किया गया है। सरकार ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका सहित 4 आईएएस अधिकारियों को एपीओ कर दिया है।
वहीं, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी योगेश श्रीवास्तव को सीएम का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) नियुक्त किया गया है। तीन अधिकारियों की मुख्यमंत्री सचिवालय में अस्थायी नियुक्ति एक दिन पहले ही हो चुकी है। योगेश श्रीवास्तव कांग्रेस सरकार के खाद्य मंत्री रमेश मीणा के विशिष्ट सचिव रह चुके हैं और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के डिप्टी सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।

सीएम बोलेभाजपा सरकार करेगी हर वादा पूरा
इधर, महारानी कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि भाजपा सरकार घोषणा पत्र का हर वादा पूरा करेगी और मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन तक पहुंचाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इससे वंचित रहता है तो अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी। इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर पर एक कमेटी बनेगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े थे।

Exit mobile version