Site icon Yuva Haryana News

Holi Special Trains: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी ! होली पर रेलवे ने स्पेशल 15 ट्रेनों को चलाने का किया एलान, यहां देखें शेड्यूल

Holi Special Trains

Holi Special Trains:  रेल यात्रियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई हैं। होली पर रेलवे हरियाणा से कई स्पेशल ट्रेनों का चलाने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक होली पर 15 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार अजमेर-दौंड स्पेशल रेल सेवा ( गाड़ी संख्या 09625) 21 व 28 मार्च और चार अप्रैल को चलेगी। अजमेर-टनकपुर (गाड़ी संख्या 05098) 23, 26, 28 और 30 मार्च को चलेगी।

जानें कब चलेगी ये ट्रेनें

बता दें कि भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनल (गाड़ी संख्या 09036) 21 व 28 मार्च को और भगत की कोठी-दानापुर (गाड़ी संख्या 04811) 20 मार्च व 27 मार्च को संचालित होगी।

उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेल सेवा (गाड़ी संख्या 09603) 19 व 26 मार्च को संचालित की जाएगी। बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस (गाड़ी संख्या 04713) 21 व 28 मार्च को चलेगी। अजमेर-दरभंगा (गाड़ी संख्या 05538) 17, 24 व 31 मार्च को संचालित की जाएगी।

यहां से 20 व 27 मार्च से होगी संचालित

श्रीगंगानगर-आगरा कैंट (गाड़ी संख्या 04731) 20 व 27 मार्च को संचालित होगी। उदयपुर-बांद्रा टर्मिनल (गाड़ी संख्या 09619) 20 मार्च व 27 मार्च को संचालित होगी। बाड़मेर-हावड़ा (गाड़ी संख्या 04813) 19 मार्च व 26 मार्च को संचालित होगी।

उदयपुर-कटिहार (गाड़ी संख्या 09623) 19 मार्च व 26 मार्च को संचालित होगी। भगत की कोठी-कोयंबटूर (गाड़ी संख्या 06182) 17, 24, 31 मार्च व 07 अप्रैल को चलाई जाएगी।

Exit mobile version