Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। अगले दो दिनों तक रेल यात्रियों को ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलव विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली PRS सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि रेलवे की सुविधाएं 24 घंटे के लिए एक्टिव रहती है, जिस वजह रेलवे मेंटेनेंस और सॉफ्टवेयर अपग्रेड से जुड़े काम रुके रहते हैं। इन कामों को पूरा करने के लिए ही रेलवे ने इस सुविधा को कुछ घंटों के लिए बंद करने का फैसला लिया है।

जाने कितने घंटे बंद रहेगी PRS सर्विस

उत्तर रेलवे के अनुसार रेलवे की दिल्ली PRS सर्विस 12 अप्रैल को रात 11.45 बजे से सुबह 13 अप्रैल सुबह 04.15 बजे तक बंद रहेंगी। इन 4.30 घंटों के दौरान रिजर्वेशन, कैंसिलेशन, चार्टिंग, पूछताछ सेवा (139 तथा काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सर्विस का इस्तेमाल यात्री नहीं कर पाएंगे।

मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया क‍ि 12-13 अप्रैल के बीच करीब साढ़े चार घंटे अस्‍थायी रूप से दिल्ली PRS सेवा उपलब्‍ध नहीं रहेगी। इस वजह से यात्रियों को कई सुविधाओं का फायदा नहीं मिल पाएगा।

जानें क्या होता है PRS?

बता दें कि PRS का मतलब है… पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्‍टम होता है। यह रेलवे की तरफ से मिलने वाली ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा है। भारतीय रेलवे द्वारा यह सुविधा दी जाती है। PRS सुविधा का इस्तेमाल करके यात्री ट्रेनों में रिजर्व और अनरिजर्व टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।